झारखंड विधानसभा में नमाज़ कक्ष: भाजपा सदस्यों ने ‘जय श्री राम’ का पाठ कर कार्यवाही में बाधा डाली
The Wire
झारखंड विधानसभा परिसर में विधानसभाध्यक्ष ने नमाज़ पढ़ने के लिए एक कमरा आवंटित करने का आदेश दिया है. मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने कहा है कि यह पूरी तरह असंवैधानिक क़दम है. विधानसभाध्यक्ष को ऐसा करना ही था तो उन्हें विधानसभा में एक भव्य हनुमान मंदिर का निर्माण कराना चाहिए और अन्य धर्मावलंबियों के लिए भी पूजा अथवा आराधना कक्ष निर्धारित करना चाहिए.
रांची: झारखंड विधानसभा में नमाज पढ़ने के लिए एक कमरा आवंटित करने के मुद्दे पर विवाद जारी है. मंगलवार को प्रदर्शन करते हुए भगवा रंग के कपड़े पहनकर और ‘जय श्री राम’ और ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक आसन के समीप पहुंच गए और सदन की कार्यवाही में व्यवधान उत्पन्न किया. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा सदस्यों ने नमाज के लिए कमरा आवंटित किए जाने और राज्य की रोजगार नीति के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस बीच विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने हंगामा कर रहे सदस्यों से सदन की कार्यवाही चलते रहने देने की अपील की. प्रदर्शनकारी सदस्य प्रश्नकाल के दौरान नारे लगाते रहे, जिसके कारण दोपहर 12:30 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. महतो ने प्रदर्शनकारी विधायकों से कहा, ‘आसन का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर आप नाराज हैं तो मुझे पीट लें, लेकिन कार्यवाही में व्यवधान उत्पन्न नहीं करें. कृपया अपने-अपने स्थानों पर जाएं. मुझे बहुत पीड़ा हुई है. यह 3.5 करोड़ लोगों की आस्था का प्रश्न है और आपके आचरण से मुझे कष्ट पहुंचा है.’More Related News