झारखंड रोपवे हादसा: तीन लोगों की मौत, क़रीब 40 घंटे तक हवा में फंसे 15 लोग भी बचाए गए
The Wire
झारखंड के देवघर ज़िले में बाबा बैद्यनाथ मंदिर के पास त्रिकूट पहाड़ियों पर बीते 10 अप्रैल को 12 रोपवे ट्रॉली आपस में टकरा गई थी. इस हादसे के बाद ट्रॉली में फंसे कुल 46 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. इसके साथ ही मंगलवार को तीसरे दिन सेना का बचाव अभियान ख़त्म हो गया.
देवघर: झारखंड के देवघर जिले में बाबा बैद्यनाथ मंदिर के पास त्रिकूट पहाड़ियों को जोड़ने वाली केबल कार (रोपवे ट्रॉली) में करीब 40 घंटे तक हवा में फंसे 15 पर्यटकों को वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने सुरक्षित निकाल लिया है. वायुसेना के हेलीकॉप्टरों का बचाव अभियान मंगलवार को सुबह फिर से शुरू हुआ. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. #WATCH | IAF recommenced rescue operations at Deoghar ropeway in Jharkhand, early this morning.
प्रभात खबर के मुताबिक, रोपवे हादसे में ट्रॉली में फंसे लोगों में से कुल 46 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया. इस दौरान तीन लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही मंगलवार को तीसरे दिन सेना का बचाव अभियान खत्म हो गया. (Video source: IAF Twitter handle) pic.twitter.com/XstP7ESWAE
मंगलवार सुबह वायुसेना द्वारा हेलीकॉप्टर से ट्रॉली में फंसे 13 लोगों को रेस्क्यू (बचाव) किया जा रहा था. इसी दौरान एक महिला एयरलिफ्ट करने के दौरान नीचे गिर गईं, जिससे उनकी मौत हो गई. अन्य 12 लोगों को सेना के जवानों ने सुरक्षित निकाल लिया. — ANI (@ANI) April 12, 2022
देवघर के त्रिकूट पहाड़ रोपवे हादसे में कुल तीन लोगों की मौत हुई है. इनमें दो महिलाएं एवं एक पुरुष शामिल हैं.