झारखंड: 'यास' तूफान की वजह से 18 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द, देखें पूरी लिस्ट
ABP News
धनबाद रेल मंडल के एडीआरएम आशीष झा ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर ये फैसला लिया लिया गया है. यास के संभावित असर को देखते हुए 26 और 27 मई के लिए कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
धनबाद: बंगाल की खाड़ी से उठने वाले चक्रवात तूफान यास को लेकर झारखंड में यैलो अलर्ट जारी किया गया है. 26 मई को यास चक्रवात के बंगाल और उड़ीसा की धरती से टकराने का अनुमान है. ऐसे में बंगाल, उड़ीसा सहित झारखंड में भी इससे नुकसान होने की संभावना जताई गई है. ऐसे में एक तरफ जहां राज्य सरकार अलर्ट हैं, वहीं दूसरी तरफ सुरक्षा के मद्देनजर धनबाद रेल मंडल ने 18 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया है. साथ ही संभावित क्षेत्र जहां चक्रवात का अधिक असर दिख सकता है, वैसे क्षेत्रों में रेल ट्रैकों पर पेट्रोलिंग चलाई जा रही है. इस संबंध में धनबाद रेल मंडल के एडीआरएम आशीष झा ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर ये फैसला लिया लिया गया है. यास के संभावित असर को देखते हुए 26 और 27 मई के लिए कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.More Related News