झारखंड में ED की छापेमारी, IAS के करीबियों के पास मिले कैश के ढेर, देखें Video
AajTak
झारखंड में सुबह से ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रेड जारी है. सुबह से जारी रेड में आईएएस पूजा सिंघल के करीबी चार्टर्ड एकाउंट के दिल्ली के ठिकाने से करोड़ों का कैश बरामद हुआ है. बीजेपी सांसद का दावा है कि आईएएस और उनके करीबियों के यहां से 17 करोड़ रुपये मिले हैं.
झारखंड समेत देश के कई राज्यों में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के दौरान आईएएस अफसर पूजा सिंघल के करीबियों के घर से बड़ी मात्रा में पैसा मिला है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद निशिकांत दुबे का दावा है कि आईएएस पूजा सिंघल व उनके करीबी लोगों के यहां ED के छापे में 17 करोड़ रुपये तो नकद मिले हैं.
दरअसल झारखंड में ईडी ने आज ताबड़तोड़ छापा मारा. खान सह उद्योग सचिव पूजा सिंघल के आवास समेत अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी जारी है. सुबह 7 बजे के पहले से ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक साथ दबिश दी. रांची में पंचवटी रेजीडेंसी बी ब्लॉक 904 में प्रवर्तन निदेशालय का छापा पड़ा है.
पल्स अस्पताल से जुड़े लोगों के ठिकानों पर भी ईडी की छापेमारी हो रही है. पल्स अस्पताल आईएएस पूजा सिंघल के के पति अभिषेक झा का है. इसके अलावा रांची के ही हरिओम टॉवर के न्यू बिल्डिंग में भी ईडी की छापेमारी की खबर है. ईडी के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, आय से अधिक संपत्ति मामले व खान लीज मामले समेत खूंटी में मनरेगा में 18 करोड़ की वित्तीय गड़बड़ी मामले में छापेमारी की जा रही है.
नोटों की गिनती का वीडियो यहां देखें-
इस वित्तीय गड़बड़ी के खुलासे के बाद राम विनोद सिन्हा नाम के सेक्शन अफसर की गिरफ्तारी हुई थी. उनसे पूछताछ के दौरान कुछ ब्यूरोक्रेट्स के नाम सामने आए थे, जिसमें पूजा सिंघल का नाम आया था. इसके बाद ईडी ने यह कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि सुबह से जारी रेड में पूजा सिंघल के करीबी चाटर्ड एकाउंड के दिल्ली के ठिकाने से करोड़ों का कैश बरामद हुआ है.
रुपये की गिनती के लिए बैंक कर्मियों को बुलाया गया है. नोट गिनने वाली मशीन से गिनती का काम शुरू कर दिया गया. इस बीच बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट करके कहा, 'आईएएस पूजा सिंघल जी व उनके करीबी लोगों के यहां से ईडी को 17 करोड़ रुपये तो नगद मिले हैं. मकान, ज़मीन, जगह, अस्पताल, ठेका, पट्टा का हिसाब तो अलग ही है.'
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की है. इस पर आरजेडी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. आरजेडी का कहना है कि बीजेपी नीतीश कुमार को लुभाने के लिए यह मांग कर रही है.आरजेडी ने यह भी कहा कि यह मांग सिर्फ चुनाव तक के लिए है और चुनाव के बाद बीजेपी का रवैया बदल सकता है. VIDEO
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.