
झारखंड में 25 रुपये सस्ता पेट्रोल पाने के लिए किन शर्तों को पूरा करना होगा
BBC
पेट्रोल की कीमतों में इतनी बड़ी छूट की घोषणा करने वाले हेमंत सोरेन देश के पहले मुख्यमंत्री बन गए हैं. हालांकि, इस घोषणा के साथ कुछ शर्तें भी लागू हैं.
झारखंड के 'गरीबों' को पेट्रोल 25 रुपये सस्ता मिलेगा. बशर्ते उनके पास राशन कार्ड हो और वे अपनी दोपहिया (बाइक या स्कूटर) के लिए पेट्रोल खरीद रहे हों. एक महीने में ऐसे लोग अधिकतम 10 लीटर पेट्रोल खरीद सकेंगे.
मतलब, महीने में उनकी बचत 250 रुपये की होगी. जो डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के जरिये उनके बैंक खाते में भेजी जाएगी.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यह घोषणा की है. पेट्रोल की कीमतों में इतनी बड़ी छूट की घोषणा करने वाले वे देश के पहले मुख्यमंत्री बन गए हैं. हालांकि, इस घोषणा के साथ कुछ शर्तें भी लागू हैं.
अपनी सरकार की दूसरी सालगिरह पर यह एलान करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उन्होंने यह निर्णय कम वक्त में लिया है. इसका लाभ अगले साल 26 जनवरी से मिलना शुरू होगा.
झारखंड विधानसभा में नमाज़ के लिए एक कमरे पर विवाद