झारखंड में 22 से 29 अप्रैल तक लॉकडाउन, किस गतिविधि पर पाबंदी, क्या रहेगा खुला
NDTV India
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में राज्य सरकार ने मंगलवार को एक हफ्ते का लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को संबोधित करते हुए इसकी घोषणा की.
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में राज्य सरकार ने मंगलवार को एक हफ्ते का लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को संबोधित करते हुए इसकी घोषणा की. मुख्यमंत्री ने 22 अप्रैल की सुबह 6:00 बजे से 29 अप्रैल की सुबह 6:00 बजे तक ‘स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह' की घोषणा की और कहा कि सभी लोग इसका पालन करेंगे. कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सरकार ने यह फैसला किया है.More Related News