
झारखंड में वो योजना शुरू जिसमें सस्ता मिल रहा है पेट्रोल
BBC
झारखंड में पेट्रोल पर 25 रुपये सब्सिडी देने की योजना शुरू हो गई है. 26 जनवरी से दो-पहिया वाहन मालिकों को इसका लाभ मिलना शुरू हो गया है. पढ़ें विस्तार से.
दुमका के राजेश्वर हेम्ब्रम उन पांच लोगों में शामिल हैं, जिन्हें झारखंड सरकार की ओर से पेट्रोल की कीमतों पर 25 रुपये प्रति लीटर सब्सिडी का पहला फायदा मिला.
एक महीने में अधिकतम 10 लीटर सब्सिडी वाले पेट्रोल के एवज़ में 250 रुपये की राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) से बीते 26 जनवरी को उनके खाते में भेजी गई.
ये भी पढ़ें: पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ी कीमतें क्या यूपीए सरकार की देन?
उनके अलावा संतोष मुर्मू, बुधिन किस्कु, मार्टिन मुर्मू और राजेश मिस्त्री के बैंक खातों में भी इतनी ही रक़म भेजी गई.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इन सभी लोगों को इस राशि का प्रतीकात्मक चेक भी दिया. इसके साथ ही उन्होंने 'सीएम सपोर्ट पेट्रोल सब्सिडी योजना' की औपचारिक शुरुआत की. इसकी घोषणा उन्होंने अपनी सरकार की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर दिसंबर में की थी.