'झारखंड में लोग त्रस्त, चरम पर है जमीन की लूट' बीजेपी में शामिल होने के बाद बोलीं सीता सोरेन
AajTak
बीजेपी में शामिल होने के बाद सीता सोरेन ने कहा कि मुझे पार्टी में उचित सम्मान नहीं दिया गया जिसकी वजह से मैंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि झारखंड के लोग भ्रष्टाचार से परेशान हैं और मैं उन लोगों के लिए काम करना चाहती हूं.
झारखंड में सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) को बड़ा झटका लगा है. जामा से पार्टी विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी ने मंगलवार को जेएमएम से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी का दामन थाम लिया. पार्टी सुप्रीमो और अपने ससुर शिबू सोरेन को भेजे इस्तीफे में उन्होंने कहा कि मेरे पति दुर्गा सोरेन के निधन के बाद पार्टी ने परिवार को पर्याप्त सहयोग नहीं किया.
बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने आजतक से बात करते हुए हेमंत सोरेन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'कारण तो बहुत सारे हैं. मैं पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी जी को धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने अपने विशाल परिवार में मुझे जगह दी है. मेरा मकसद भी बहुत बड़ा है क्योंकि मेरे स्वर्गीय पति के खून से सींची हुई यह पार्टी है. उनका बड़ा सपना था झारखंड को लेकर. हमने आज तक प्रयास किया कि हम झारखंडियों के लिए काम करें, लेकिन वो जगह हमें नहीं मिली.'
यह भी पढ़ें: बीजेपी में शामिल हुईं शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन, चंद घंटे पहले JMM छोड़ने का किया था ऐलान
झारखंड की जनता त्रस्त
हेमंत सोरेन पर लगे आरोपों पर सीता सोरेन ने कहा, 'कुछ ना कुछ ऐसा हुआ ही होगा, क्योंकि झारखंड में जमीन की लूट चरम पर है. वहां के लोग त्रस्त हैं. मैं भी कुछ नहीं कर पा रही थी. आज जिस जगह मैं पहुंची हूं, आने वाले दिनों में हम झारखंड में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. मेरे साथ बहुत कुछ हुआ. 14 साल मैंने पार्टी में काम किया लेकिन सम्मान के नाते मुझे पार्टी में कोई पोर्टफोलियो नहीं दिया गया और पार्टी से मुझे हमेशा अलग-थलग रखा गया. मैं बहुत डिस्टर्ब चल रही थी इसी वजह से मैंने आज बीजेपी ज्वॉइन की.'
जेएमएम बोली- उन्हें बहकाया गया
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.