झारखंड में रामनवमी जुलूस में DJ बजाने पर रोक, बीजेपी विधायक बोले- ऐसे नष्ट हो जाएगी सांस्कृतिक विरासत
AajTak
हजारीबाग में रामनवमी को परंपरागत ढंग से जोश और उत्साह के साथ मनाया जाता है. यह उत्सव एक महीने पहले शुरू होता है. रामनवमी से पहले हर मंगलवार को झांकी का आयोजन होता है. हालांकि, प्रशासन ने झांकी के दौरान कोई रिकॉर्डेड संगीत नहीं बजाने के निर्देश दिए हैं.
झारखंड के हजारीबाग में रामनवमी उत्सव को लेकर प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को लेकर आयोजकों में नाराजगी है. इससे तनाव जैसा माहौल हो गया है. बता दें कि पूर्व में पलामू में शिवरात्रि से पहले हिंसा का मामला सामने आया था.
प्रशासन ने आदेश जारी किया है कि रामनवमी उत्सव के दौरान लाठी-डंडों के साथ कलाबाजी नहीं की जाएगी. इसके अलावा हथियारों का प्रदर्शन भी नहीं होगा. इस आदेश के बाद आयोजकों में आक्रोश है. 14 मार्च को आदेश के खिलाफ विरोध किया, जिसके बाद हजारीबाग के सदर पुलिस स्टेशन में 209 प्रदर्शनकारियों को ले जाया गया.
प्रशासन के आदेश से शहर में अखाड़ों के आयोजक नाराज हो गए. उन्होंने 14 मार्च को इस संबंध में विरोध किया, जिसके बाद हजारीबाग के सदर पुलिस स्टेशन में 209 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई.
हजारीबाग के बड़कागांव निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि प्रशासन तानाशाह की तरह काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि प्रशासन को हिंदू त्योहारों के प्रति संवेदनशील होना चाहिए. अगर कुछ भी गड़बड़ी होती है तो इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा. केस दर्ज करना और हजारों लोगों को पकड़ना अव्यावहारिक है.
भाजपा विधायक बोले- ऐसे आदेशों से हमारी सांस्कृतिक विरासत नष्ट हो जाएगी.
भाजपा विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि हिंदू धर्म और उसकी परंपराएं खतरे में हैं. सरकार के इस तरह के प्रयासों से हिंदू समुदाय की परंपरा और सांस्कृतिक विरासत नष्ट हो जाएगी. मनीष जायसवाल ने कहा कि सरकार के ऐसे किसी भी प्रयास के खिलाफ लड़ेंगे, जिसका उद्देश्य हमारी परंपरा को खत्म करना है.
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.