झारखंड में पेट्रोल पर 25 रुपये की सब्सिडी के लिए आधार कार्ड की होगी जरूरत, मंत्री हफीजुल हसन ने दी जानकारी
ABP News
झारखंड में सरकार ने पेट्रोल पर 25 रुपये की सब्सिडी देने के नियम तय कर दिए हैं. यहां जानें की यह लाभ पाने के लिए आवेदन कैसे करना है और उसकी प्रक्रिया क्या होगी.
Subsidy on petrol In Jharkhand: झारखंड (Jharkhand) में पेट्रोल पर 25 रुपये की सब्सिडी पाने के लिए राज्य की हेमंत सोरेन सरकार (Hemant Soren) ने नियम तय कर दिए हैं. झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन (Hafizul Hassan) ने बताया कि आधार कार्ड (AADHAR card) की अनिवार्य होगा. बता दें सीएम हेमंत सोरेन ने इस योजना का लाभ लेने के लिए ऐप (CM Support APP) बना रही है. इसके तहत दोपहिया वाहनों को एक महीने में अधिकतम 10 लीटर पेट्रोल पर 25 रुपये प्रति लीटर की सब्सिडी मिलेगी.
मंत्री हसन ने जानकारी दी कि 1 अप्रैल तक वह लोग भी इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं जिनके पास लाइसेंस नहीं है. सरकार की ओर से जानकारी दी गई है कि अगर कोई इस योजना का लाभ उठाना चाहता है तो उसे वह राज्य के NFSA या JSFSS का राशन कार्डधारी हो. साथ ही राशन कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड संख्या का भी जिक्र हो.