![झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना के सामने आये 190 नये केस, 343983 हुई कुल संक्रमितों की संख्या](https://c.ndtvimg.com/2021-05/k3osc0j8_coronavirus-cases_640x480_19_May_21.jpg)
झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना के सामने आये 190 नये केस, 343983 हुई कुल संक्रमितों की संख्या
NDTV India
पिछले चौबीस घंटों में राज्य में कुल 41,065 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 190 लोग संक्रमित पाये गये. इस अवधि में जहां रांची में केवल 20 नये लोग कोविड-19 से संक्रमित पाये गये वहीं पूर्वी सिंहभूम में 35 लोग इस वायरस से संक्रमित पाये गये.
झारखंड में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन और व्यक्तियों की मौत के साथ राज्य में मार्च, 2020 से प्रारंभ हुई कोरोना महामारी में मृतकों की संख्या 5,092 हो गयी जबकि संक्रमण के 190 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,43,983 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग की आज जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य के 3,43,983 संक्रमितों में से 3,36,645 लोग अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. इसके अलावा 2,246 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है. संक्रमण से अब तक 5,092 लोगों मौत हो चुकी है.More Related News