
झारखंड में तीन जून तक बढ़ाया गया कोरोना लॉकडाउन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिए निर्देश
ABP News
देश के कई राज्यों में कोरोना के कारण लगाए गए लॉकडाउन को बढ़ाया जा रहा है. इसी क्रम में झारखंड में भी कोरोना लॉकडाउन को बढ़ा कर तीन जून सुबह छह बजे तक करने का फैसला लिया है. इसके अलावा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में मंगलवार शाम हुई राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में चक्रवातीय तूफान ‘यास’ से निपटने के को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.
रांचीः कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों में भले ही कमी देखी गई हो लेकिन दुनियाभर में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों के देशों में भारत दूसरे स्थान पर है. वहीं देश के कई राज्यों में कोरोना के कारण लगाए गए लॉकडाउन को बढ़ाया जा रहा है. झारखंड में कोविड-19 के मामलों में भले ही कमी आ रही हो लेकिन सरकार ने संक्रमण पर नियंत्रण के लक्ष्य से पहले से जारी ‘स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह’ (कोरोना लॉकडाउन) को बढ़ाकर तीन जून सुबह छह बजे तक करने का फैसला लिया है. झारखंड सरकार के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में मंगलवार शाम हुई राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में पूरी पाबंदियों के साथ लॉकडाउन को एक सप्ताह के लिए बढ़ाकर तीन जून की सुबह छह बजे तक लागू रखने का निर्णय लिया गया.More Related News