झारखंड में जज की संदिग्ध मौत का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने देशभर में जजों पर हमले को लेकर राज्यों से मांगा जवाब
ABP News
सुप्रीम कोर्ट ने देशभर में जजों पर हमले को लेकर चिंता जाहिर की है और सभी राज्यों से 17 अगस्त तक जवाब मांगा है. साथ ही धनबाद जज मामले पर सीबीआई को नोटिस जारी किया है.
नई दिल्ली: झारखंड के धनबाद में जिला जज की संदिग्ध मौत पर सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई की. झारखंड सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दिए जाने की जानकारी दी. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सोमवार को मामले में सीबीआई को भी सुनकर आदेश दिया जाएगा. इसके अलावा कोर्ट ने देशभर में जजों पर हमले को लेकर भी चिंता जताई. सभी राज्यों से 17 अगस्त तक जवाब दाखिल करने के लिए कहा. एटॉर्नी जनरल से भी सुझाव मांगे गए. कोर्ट ने कहा, "जजों की सुरक्षा पर राज्य गंभीर नहीं है. धमकी की शिकायत को पुलिस या सीबीआई भी गंभीरता से नहीं लेते. एक और नया चलन शुरू हुआ है. आपराधिक मामलों में जब बड़े लोग शामिल होते हैं और पसंदीदा आदेश नहीं आता तो कोर्ट की छवि खराब करने लग जाते हैं. यह सब चिंताजनक है."More Related News