![झारखंड में जंगली हाथी के कुचलने से दो ग्रामीणों की मौत](https://i.ndtvimg.com/i/2017-06/wild-elephant_650x400_41496377337.jpg)
झारखंड में जंगली हाथी के कुचलने से दो ग्रामीणों की मौत
NDTV India
झारखंड की राजधानी रांची के बुढमू इलाके में दो अलग अलग घटनाओें में दो ग्रामीणों की एक जंगली हाथी द्वारा कुचले जाने से मौत हो गई. घटना से नाराज ग्रामीणों ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने और हाथियों को वहां से खदेड़ने की मांग के साथ धरना प्रारंभ कर दिया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र में बुधवार को अपने झुंड से भटके एक जंगली हाथी ने उमेडंडा पंचायत में दो लोगों को कुचल कर मार डाला जिनमें सोसई मुर्गी पालन केन्द्र (पोल्ट्री फार्म) की देखरेख करने वाले कर्मी 45 वर्षीय अनिरुद्ध साहू और लोहरदगा जिले के बगडु थानाक्षेत्र के मेरले निवासी शंभूनाथ शामिल हैं.
झारखंड की राजधानी रांची के बुढमू इलाके में दो अलग अलग घटनाओें में दो ग्रामीणों की एक जंगली हाथी द्वारा कुचले जाने से मौत हो गई. घटना से नाराज ग्रामीणों ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने और हाथियों को वहां से खदेड़ने की मांग के साथ धरना प्रारंभ कर दिया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र में बुधवार को अपने झुंड से भटके एक जंगली हाथी ने उमेडंडा पंचायत में दो लोगों को कुचल कर मार डाला जिनमें सोसई मुर्गी पालन केन्द्र (पोल्ट्री फार्म) की देखरेख करने वाले कर्मी 45 वर्षीय अनिरुद्ध साहू और लोहरदगा जिले के बगडु थानाक्षेत्र के मेरले निवासी शंभूनाथ शामिल हैं.More Related News