झारखंड में कोविड-19 के 135 नये मामले, दो मरीजों की मौत
NDTV India
झारखंड में कोविड-19 से ठीक होने की दर 98.04 प्रतिशत हो गयी है. राज्य में अब तक 93.42 लाख नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है, जिसमें से 44,086 नमूनों की बीते 24 घंटे में जांच हुई है.
झारखंड में रविवार को कोविड-19 के 135 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,44,405 हो गयी जबकि दो मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 5,099 हो गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी. पूर्वी सिंहभूम जिले में सबसे अधिक 28 नये मामले दर्ज किए गए. इसके बाद हजारीबाग में 15 जबकि रांची में 10 नये मामले सामने आए. झारखंड में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,639 हो गयी है. बीते 24 घंटे में 305 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 3,37,667 हो गयी है. झारखंड में कोविड-19 से ठीक होने की दर 98.04 प्रतिशत हो गयी है. राज्य में अब तक 93.42 लाख नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है, जिसमें से 44,086 नमूनों की बीते 24 घंटे में जांच हुई है.More Related News