झारखंड में कोरोना 131 मरीजों की मौत, राजधानी रांची में टूटा सबसे बड़ा कहर
NDTV India
रांची में 1574 नये लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए. वहीं पूर्वी सिंहभूम में 992, हजारीबाग में 584, रामगढ़ में 301 एवं बोकारो में 275 लोग इस वायरस से संक्रमित पाए गए. रांची एवं पूर्वी सिंहभूम में कोरोना से क्रमशः 61 एवं 14 लोगों की मौत हुई.
Jharkhand Coronavirus Cases Today :झारखंड में कोरोना वायरस से रिकॉर्ड 131 और लोगों की मौत बुधवार को हो गई. जबकि संक्रमण के 6020 नए मामले पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं. झारखंड में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 213414 हो गई है. जबकि कुल मृतकों की तादाद 2246 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार झारखंड में पिछले 24 घंटों में 131 और कोरोना मरीजों की मौत हो गई. इसे मिलाकर झारखंड में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 2246 तक पहुंच गई है.More Related News