झारखंड में कश्मीरी युवकों से जबरन जय श्रीराम का नारा लगवाया, तीन हमलावर हिरासत में
NDTV India
Jharkhand Police के अनुसार, कुछ स्थानीय युवकों ने मिलकर इलाके में रह रहे कश्मीरी युवकों के साथ पहले मारपीट की. फिर उनसे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगवाए.
झारखंड की राजधानी रांची में एक शर्मनाक वाकया सामने आया है, जिसमें कुछ अराजकतत्वों ने कश्मीरी युवकों की पिटाई कर दी. उनसे जबरदस्ती जय श्री राम और पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगवाया. गली-गली जाकर गर्म कपड़े बेचने का काम करने वाले चार कश्मीरी युवकों के साथ ये घटना घटी. घटना की जानकारी मिलने के बाद रांची पुलिस ने तत्परता दिखाई और 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. रांची के एसएसुपी सुरेंद्र कुमार झा ने कहा कि शनिवार को कश्मीरी कारोबारियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके साथ कुछ युवकों ने मारपीट की और जबरन नारे लगवाए. इसके बाद पुलिस ने बीती रात तीन आरोपियों को हिरासत में लिया, जिनसे पूछताछ की जा रही है.