
झारखंड: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ़्तार खनन सचिव पूजा सिंघल निलंबित
The Wire
झारखंड की खनन सचिव पूजा सिंघल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने खूंटी में मनरेगा निधि के कथित गबन और अन्य संदिग्ध वित्तीय लेन-देन के मामले में गिरफ़्तार किया है. सिंघल से कथित तौर पर जुड़े चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार के बाद यह इस मामले में हुई दूसरी गिरफ़्तारी है. कुमार के परिसर से छापेमारी में 19 करोड़ रुपये से अधिक नकद बरामद किया गया था.
रांची: झारखंड की खनन सचिव पूजा सिंघल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 2009-2010 में खूंटी में उनके डिप्टी कमिश्नर रहते हुए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) निधि के कथित गबन और अन्य संदिग्ध वित्तीय लेन-देन के मामले में बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. Jharkhand govt suspended State Mining Secretary Pooja Singhal in connection with an alleged money laundering case पूजा सिंहल पर ₹24 करोड़ के उसी मनरेगा घोटाला में कारवाई हो रही है जिसमें 2014-19 वाली डबल इंजन सरकार ने उन्हें क्लीन-चिट दिया था. इसमें उनपर 5% कमीशन लेने का आरोप है,जो ₹1.20 करोड़ होता है. पर उनके सीए के यहाँ पकड़ा गया ₹19 करोड़! क्या यह धन क्लीन चिट देने वालों के समय का है?
अधिकारियों ने जानकारी दी कि गिरफ्तारी के एक दिन बाद झारखंड सरकार ने पूजा सिंघल को निलंबित कर दिया है. — ANI (@ANI) May 12, 2022 — Saryu Roy (@roysaryu) May 11, 2022
भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की 2000-बैच की अधिकारी को मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की प्रासंगिक धाराओं के तहत ईडी ने लगातार दो दिन की पूछताछ के बाद हिरासत में लिया.