
झारखंड: भाजपा विधायक पर दस लाख रंगदारी मांगने के आरोप में एफआईआर दर्ज
The Wire
धनबाद के बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो के साथ 20 अन्य लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है. एक निर्माणाधीन फैक्ट्री के मालिक का आरोप है कि भाजपा विधायक ने उनसे दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी जो न देने पर उन्होंने अपने दो दर्जन गुंडों को भेजकर फैक्ट्री की दीवार गिरवा दी.
धनबाद: झारखंड में धनबाद के बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ एक निर्माणाधीन फैक्ट्री के मालिक से कथित तौर पर रंगदारी के दस लाख रुपये न मिलने पर फैक्ट्री की दीवार गिरवा देने के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज किया है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी.
निर्माणाधीन फैक्ट्री के मालिक बरुण कुमार सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने अपनी प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि भाजपा विधायक ढुल्लू महतो ने उनसे दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी जो न देने पर उन्होंने अपने दो दर्जन गुंडों को भेजकर निर्माणाधीन फैक्ट्री की दीवार गिरवा दी.
सिंह ने अनी शिकायत में कहा है कि महतो के 15 से 20 गुंडों ने मंगलवार को जेसीबी मशीन लाकर उनकी दीवार गिरा दी और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए.
बोकारो के चंद्रपुर के रहने वाले सिंह ने बताया कि उनसे ढुल्लू ने रंगदारी मांगी थी जो उन्होंने नहीं दी और इसके लिए फैक्ट्री की दीवार गिरा दी गई.