झारखंड: बच्चों के यौन उत्पीड़न के आरोपी आश्रय गृह के निदेशक, वार्डन सहित चार लोग गिरफ़्तार
The Wire
एनजीओ ‘मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट’ द्वारा संचालित जमशेदपुर ज़िले के एक बाल आश्रय गृह की दो नाबालिग आदिवासी लड़कियों ने संचालक समेत अन्य पर यौन उत्पीड़न सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं. आश्रय गृह से 40 बच्चों को जमशेदपुर के ही दूसरे आश्रय गृह में भेजे जाने के दौरान उनमें से दो बच्चियां लापता हो गई थीं. इनका अब तक पता नहीं लग सका है.
जमशेदपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एम. तमिलवनन ने बताया कि पुलिस ने प्राप्त सूचना के आधार पर मध्य प्रदेश के सिंगरौली के माडा में छापा मारकर चारों को गिरफ्तार किया और ट्रांजिट रिमांड पर उन्हें जमशेदपुर लाई है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के बाल आश्रय गृह से 40 बच्चों को जमशेदपुर के ही दूसरे आश्रय गृह में भेजे जाने के दौरान उनमें से दो बच्चियां बीते 11 जून को लापता हो गई थीं. इन बच्चियों का अभी तक पता नहीं लग सका है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों द्वारा संचालित महिला आश्रय गृह की दो नाबालिग लड़कियों द्वारा यौन शोषण एवं उत्पीड़न की प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के आठ दिनों के भीतर ही बुधवार को पुलिस ने मध्य प्रदेश के सिंगरौली में छापा चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले जिला समाज कल्याण अधिकारी ने 11 जून को आश्रय गृह के सभी 24 अल्पवयस्क लड़कियों एवं 16 लड़कों को जिले के दूसरे बाल आश्रय गृह ‘बाल कल्याण आश्रम’ में स्थानांतरित करवाया था, लेकिन इस दौरान दो नाबालिग लड़कियां लापता हो गई थीं, जिनका अब तक पता नहीं चल सका है.More Related News