
झारखंड पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बंगाल से लाई जा रही विस्फोटक सामग्री को किया जब्त; चालक गिरफ्तार
ABP News
फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि आखिर बारूद की इतनी बड़ी खेप कहां और क्यों ले जाई जा रही थी. पुलिस पूरे मामले की जांच की जा रही है. गिरफ्तार पिकअप चालक से पूछताछ जारी है.
पाकुड़: झारखंड के पाकुड़ जिले के मालपहाड़ी थाना की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह पश्चिम बंगाल और झारखंड के अंतरराज्यीय चेक पोस्ट पत्थरघाटा (नसिपुर) पर विस्फोटकों से भरी एक पिकअप वैन जब्त की. वैन से 4 बोरों में भरा 12,000 पीस इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर और 20 बोरों में भरा 8000 पीस जिलेटिन नियोजेल बरामद किया गया. साथ ही जहीर शेख नामक चालक को भी मौके पर गिरफ्तार किया गया है. भारी मात्रा में विस्फोटक देखकर पुलिस सकते में आ गई है. एसपी ने प्रस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारीMore Related News