![झारखंड: ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ के नारे लगाने के आरोप में मुखिया प्रत्याशी गिरफ़्तार](https://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2020/03/bihar-police_pti-1200x600.jpeg)
झारखंड: ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ के नारे लगाने के आरोप में मुखिया प्रत्याशी गिरफ़्तार
The Wire
पुलिस ने गिरिडीह ज़िले के गांडेय थाना क्षेत्र में डोकीडीह पंचायत के मुखिया प्रत्याशी जाकिर हुसैन और उनके तीन समर्थकों को नामांकन जुलूस के दौरान ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ और भारत विरोधी नारे लगाने के आरोप में गिरफ़्तार किया है. हालांकि, प्रत्याशी का कहना है कि उनके जुलूस में किसी ने भी देश विरोधी या पाकिस्तान ज़िंदाबाद नारा नहीं लगाया था.
गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह जिले के गांडेय थाना क्षेत्र में डोकीडीह पंचायत के मुखिया प्रत्याशी जाकिर हुसैन और उसके तीन समर्थकों को नामांकन जुलूस के दौरान बुधवार को ‘पाकिस्तान जिन्दाबाद’ और भारत विरोधी नारे लगाने के के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
गिरिडीह सदर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार (20 अप्रैल) को जब जाकिर हुसैन मुखिया पद के नामांकन के लिए अपने समर्थकों के साथ निर्वाचन कार्यालय जा रहे थे, उसी समय उसने और उसके समर्थकों ने कथित तौर पर पाकिस्तान के समर्थन में पाकिस्तान जिंदाबाद एवं भारत विरोधी नारेबाजी की.
उन्होंने बताया कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद इस मामले की जांच की गई और साक्ष्य जुटाने के बाद पुलिस ने मुखिया प्रत्याशी जाकिर हुसैन और उनके दो समर्थकों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया.
गांडेय थाना प्रभारी हसनैन खान ने बताया कि पुलिस ने रातभर छापेमारी कर इन राष्ट्रविरोधी नारेबाजी करने वाले तत्वों को गिरफ्तार किया.