
झारखंड : धनबाद में जज की मौत के मामले की जांच में तेजी, दिल्ली से सीबीआई की टीम पहुंची
NDTV India
सीबीआई ने धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश-8 उत्तम आनंद की मौत की जांच तेज कर दी है. सीबीआई की नई दिल्ली से सीएफएसएल की एक टीम पहुंच गई है. इस टीम ने शनिवार को घटनास्थल का दौरा किया. घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए काफी देर तक कवायद चली. इस दौरान पूरे इलाके की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की गई. धक्का मारने वाले ऑटो की भी काफी देर तक पड़ताल की गई. उत्तम आनंद की मौत को हत्या बताया जा रहा है. जांच की खुद सुप्रीट कोर्ट और झारखंड हाई कोर्ट मॉनिटरिंग कर रहे हैं. ऐसे में सीबीआई के समक्ष सच को सामने लाने की बड़ी चुनौती है.
सीबीआई ने धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश-8 उत्तम आनंद की मौत की जांच तेज कर दी है. सीबीआई की नई दिल्ली से सीएफएसएल की एक टीम पहुंच गई है. इस टीम ने शनिवार को घटनास्थल का दौरा किया. घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए काफी देर तक कवायद चली. इस दौरान पूरे इलाके की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की गई. धक्का मारने वाले ऑटो की भी काफी देर तक पड़ताल की गई. उत्तम आनंद की मौत को हत्या बताया जा रहा है. जांच की खुद सुप्रीट कोर्ट और झारखंड हाई कोर्ट मॉनिटरिंग कर रहे हैं. ऐसे में सीबीआई के समक्ष सच को सामने लाने की बड़ी चुनौती है.More Related News