झारखंड : धनबाद में जज उत्तम आनंद मौत मामले की जांच कर रही CBI को मिले कई नये तथ्य
NDTV India
बता दें कि मोबाइल CDR जांच के दौरान सीबीआई ने पाया कि आरोपियों में जिस सिम कार्ड का इस्तेमाल किया है उनके EMEI नम्बर अलग-अलग है और जब कड़ाई से पूछताछ की गई तब आरोपियों ने बताया कि ऑटो चोरी करने के बाद दोनों ने धनबाद रेलवे स्टेशन के निकट बैठकर शराब एवं अन्य तरह का नशा किया और बाद में मौका पाकर रेलवे ट्रेक्टर के घर जाकर तीनों मोबाइल चोरी कर ली.
न्यायाधीश उत्तम आनंद मौत मामले (Judge Uttam Anand death case) की जांच कर रही सीबीआई (CBI) को कई नये तथ्य मिले हैं. आरोपी लखन एवं राहुल वर्मा ने घटना को अंजाम देने से पूर्व रात में ही उसने रेलवे कांट्रेक्टर पूर्णेन्दु विश्वकर्मा के घर से तीन मोबाइल चोरी की और चोरी किए गए तीनों मोबाइल से वह लगातार बात भी कर रहे थे. यह अलग बात है कि उन्होंने चोरी के मोबाइल में अपना सिम इस्तेमाल किया.ये तमाम जानकारी आरोपियों ने सीबीआई को दिल्ली में पूछताछ के दौरान दी. जिसके बाद धनबाद पुलिस रेस हो गयी है.More Related News