झारखंड के सिंहभूम में समुद्र से पहली बार बाहर निकली थी धरती- नए शोध का दावा
BBC
अमेरिका के एक विज्ञान जर्नल में पिछले हफ़्ते प्रकाशित एक शोध के मुताबिक़, आज से 310 करोड़ साल पहले ज्वालामुखी के बड़े विस्फोट के कारण सबसे पहले 'सिंहभूम क्रेटोन' समुद्र से बाहर आया. उस समय भूस्थल समुद्र के अंदर हुआ करता था.
इमेज स्रोत, Dr Priyadarshi Chowdhury इस शोध में भारतीय मूल के चार शोधकर्ता डॉ. प्रियदर्शी चौधुरी, सूर्यजेंदु भट्टाचार्यी, शुभोजीत राय और शुभम मुखर्जी (क्रमश:) शामिल हैं.
क्या सिंहभूम दुनिया का पहला क्रेटोन (महाद्वीप) था? क्या झारखंड का सिंहभूम और इससे सटे ओडिशा के कुछ इलाके सबसे पहले समुद्र से बाहर निकले?
पृथ्वी के जन्म के बाद क्या सिंहभूम ही वह पहली जगह थी, जहां समुद्र में डूबी धरती का पहला टुकड़ा क्रेटोन के रूप में पानी से बाहर आया? क्या आदिवासियों की बहुलता वाले इस इलाके में दुनिया की सबसे प्राचीन सभ्यता विकसित हुई?
एक नए शोध के मुताबिक़, इन सभी सवालों के जवाब 'हां' में है.
अमेरिका के विज्ञान के चर्चित जर्नल 'प्रोसिडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी आफ साईंस (पीएनएएस)' में पिछले सप्ताह प्रकाशित एक शोध के मुताबिक़, आज से 310 करोड़ साल पहले सिंहभूम क्रेटोन का जन्म हुआ, यानी यह क्षेत्र पहली बार पानी से बाहर आया.