
झारखंड के गांव में मेला रोकने गए पुलिसकर्मियों की लाठियों से पिटाई, देखें video
NDTV India
Jharkhand पुलिस का कहना है कि उन्होंने ग्रामीणों को मेला खत्म करके घर जाने को लेकर मनाने की कोशिश की. हालांकि बातचीत बेकार रही तो पुलिसकर्मियों को खदेड़ने के लिए ग्रामीणों (villagers) ने उन पर हमला कर दिया
पुलिस प्रशासन भले ही लोगों को कोरोना के कारण जमावड़ा न करने की नसीहत देता रहा हो, लेकिन अराजकतत्व मानने को तैयार ही नहीं हैं. झारखंड में तो हद ही हो गई, जब सरायकेला इलाके के एक गांव में चल रहे मेले के आयोजन को रुकवाने गई पुलिस को ही ग्रामीणों ने लाठियों से पीट दिया.खबरों के मुताबिक, पुलिस ने मेले की सूचना मिलने के बाद बीडीओ की मदद से आयोजन को रुकवाने का निर्णय लिया था.पुलिसकर्मियों (policemen) के मुताबिक, कोरोना की दूसरी लहर को लेकर पाबंदियों के बावजूद सरायकेला में मेला चल रहा था, लेकिन जब उन्हें रोका गया तो पुलिसकर्मियों और स्थानीय प्रशासन के कर्मचारियों की पिटाई ग्रामीणों ने कर दी.More Related News