झारखंड की टीम को संतोष ट्रॉफी और महिला चैंपियनशिप में खेलने की मिल सकती है अनुमति, लगी थी रोक
ABP News
Jharkhand News: राज्य सरकार के हस्तक्षेप के बाद आगामी संतोष ट्रॉफी (Santosh Trophy) और राष्ट्रीय महिला चैंपियनशिप के लिए फुटबॉल टीम भेजने की स्वीकृति मिल सकती है.
Jharkhand Football Players: झारखंड फुटबॉल संघ (Jharkhand Football Association) को राज्य सरकार के हस्तक्षेप के बाद आगामी संतोष ट्रॉफी (Santosh Trophy) और राष्ट्रीय महिला चैंपियनशिप (Womens Championship) के लिए फुटबॉल टीम (Football Team) भेजने की स्वीकृति मिल सकती है. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (All India Football Federation) ने सोमवार को फैसला किया था कि गुटों में बंटे जेएफए की किसी टीम को टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की स्वीकृति नहीं दी जाएगी क्योंकि 2 गुटों ने 2 टूर्नामेंटों के लिए चार टीम भेजी थी.
विधायक ने कही ये बात अंदरूनी लड़ाई की बात सामने आने के बाद हस्तक्षेप करने वाले खिजरी के विधायक राजेश कच्छप ने बताया कि, ''एफआईएफएफ चार टीम के बीच ट्रायल कराके संतोष ट्रॉफी और राष्ट्रीय महिला चैंपियनशिप के लिए टीम के चयन पर सहमत हो गया है.'' उन्होंने कहा, ''अब खेल एवं युवा मामलों का मंत्रालय एआईएफएफ के साथ सीधे इस मामले को देख रहा है. हम नहीं चाहते कि राज्य के प्रतिभावान फुटबॉल खिलाड़ी टूर्नामेंट में खेलने से महरूम रहें.''