
झारखंड: कांग्रेस विधायक का दावा- सरकार गिराने के लिए मिला एक करोड़ रुपये और मंत्री पद का ऑफर
ABP News
विधायक ने बताया कि उनसे करीब आधा दर्जन बार तीन लोगों ने संपर्क किया. बता दें कि झारखंड में गठबंधन सरकार के खिलाफ कथित रूप से साजिश रचने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
रांची: झारखंड के विधायक ने दावा किया है कि कुछ अज्ञात लोगों ने उनसे कई बार संपर्क किया और झामुमो-कांग्रेस-राजद सरकार को गिराने के लिए 1 करोड़ रुपये और मंत्री पद की पेशकश की. कोलेबिरा के विधायक नमन बिक्सल कोंगारी ने अंग्रेजी अखबाक द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि उनसे करीब आधा दर्जन बार तीन लोगों ने संपर्क किया. बता दें कि झारखंड में गठबंधन सरकार के खिलाफ कथित रूप से साजिश रचने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. विधायक नमन बिक्सल कोंगारी ने कहा, ''तीन लोगों ने मेरी पार्टी के कार्यकर्ताओं के माध्यम से मुझसे संपर्क किया था कि वे कुछ कंपनियों के लिए काम करते हैं. मेरे मना करने के बावजूद वे नहीं माने. एक बार, उन्होंने मुझे 1 करोड़ रुपये से अधिक नकद की पेशकश की. मैंने तुरंत सीएलपी [कांग्रेस विधायक दल] के नेता आलमगीर आलम और कांग्रेस झारखंड प्रभारी आर पी एन सिंह को सूचित किया. मैंने इसके बारे में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को भी जानकारी दी थी.''More Related News