झारखंडः कश्मीरी व्यापारियों से मारपीट, जय श्रीराम कहने को मजबूर किया
The Wire
मामला रांची का है, जहां महीने में दूसरी बार ऐसी घटना हुई है. इससे पहले 11 नवंबर को डोरंडा में दो कश्मीरी व्यापारियों से मारपीट की गई थी और उन्हें जय श्रीराम और पाकिस्तान मुर्दाबाद कहने को मजबूर किया गया था. हालिया मामले में तीन लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.
रांचीः झारखंड के रांची के डोरंडा में शनिवार सुबह कश्मीरी व्यापारियों के एक समूह पर कथित तौर पर हमला किया गया और उन्हें जबरन जय श्रीराम और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाने को मजबूर किया गया.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इस क्षेत्र में इसी तरह की एक घटना लगभग दो हफ्ते पहले भी हुई थी.
पुलिस का कहना है कि मामले में संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया है और एफआईआर दर्ज की गई है.
More Related News