
झारखंडः एक ही महिला को एक ही दिन में 2 बार वैक्सीन लगाई, बेसुध होने पर बुलानी पड़ गई एंबुलेंस
ABP News
महिला दुमका के रामगढ़ प्रखंड की छोटी रणबहियार पंचायत के आलूबाड़ा गांव की रहने वाली है. अब उसकी स्थिति ठीक है. वैक्सीनेशन की हुई लापरवाही को लेकर स्वास्थ्य विभाग मामले की लीपापोती में जुट गया है.
दुमकाः झारखंड की उप राजधानी दुमका में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है. बुधवार को वैक्सीन की पहली डोज के लिए पहुंची एक महिला को एक ही दिन में महज कुछ ही अंतराल पर दोबारा वैक्सीन लगा दी गई. इससे महिला की तबीयत बिगड़ गई. उसे एबुलेंस से स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. अब महिला स्वस्थ है. इस मामले में एएनएम ने कहा कि भूलवश टीका लग गया होगा. हालांकि उससे कोई बुरा असर नहीं होगा. बताया जाता है कि तारामुनी देवी वैक्सीन लगवाने के लिए रामगढ़ प्रखंड के विकास भवन में पहुंची थी. वह रामगढ़ प्रखंड की छोटी रणबहियार पंचायत के आलूबाड़ा गांव की रहने वाली है. जब वैक्सीन लगवाने की बारी आई तो एएनएम ने टीका लगा दिया. इस दौरान एएनएम को ध्यान नहीं रहा कि उसने वैक्सीन लगा दी है. फिर बिना पूछे दोबारा उसने एक और डोज दे दी. इसके बाद महिला बेसुध होने लगी. उसे देखरेख में रखा गया. फिर स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया.More Related News