
‘झांसी की रानी’ लक्ष्मीबाई कैसे मारी गई थीं?
BBC
अपने दांतों में घोड़े के लगाम दबाए और दोनों हाथों में तलवार लिए रानी लक्ष्मीबाई अपने दाहिने और बाएं दोनो तरफ़ वार कर रहीं थीं. लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ.
अपने दांतों में घोड़े के लगाम दबाए और दोनों हाथों में तलवार लिए रानी लक्ष्मीबाई अपने दाहिने और बाएं दोनों तरफ़ वार कर रहीं थीं. अचानक उन्हें अपने सीने के बाएं हिस्से में थोड़ा दर्द महसूस हुआ. एक ब्रिटिश सैनिक ने जिसे वो देख नहीं पाई थीं उनको संगीन भोंक दी थी. वैसे तो उनकी चोट गंभीर नहीं थी लेकिन उसमें से बहुत ख़ून निकल रहा था... स्टोरी: रेहान फ़ज़ल आवाज़: राजेश प्रियदर्शी वीडियो एडिटिंग: मनीष जालुई (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News