![झलकारी बाई: झाँसी की रानी का रूप धारण कर अंग्रेज़ों को चकमा देने वाली महिला](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/17CAC/production/_119525479_p09q1fnp.jpg)
झलकारी बाई: झाँसी की रानी का रूप धारण कर अंग्रेज़ों को चकमा देने वाली महिला
BBC
एक स्त्री जिसके हौसले और बहादुरी को इतिहास के दस्तावेज़ों में जगह नहीं मिली. आम लोगों ने उसे अपने दिलों में जगह दी.
"झलकारी ने अपना श्रृंगार किया. बढ़िया से बढ़िया कपड़े पहने, ठीक उसी तरह जैसे लक्ष्मीबाई पहनती थीं. गले के लिए हार न था, परंतु काँच के गुरियों का कण्ठ था. उसको गले में डाल दिया. प्रात:काल के पहले ही हाथ मुँह धोकर तैयार हो गईं. पौ फटते ही घोड़े पर बैठीं और ऐठ के साथ अंग्रेज़ी छावनी की ओर चल दिया. साथ में कोई हथियार न लिया. चोली में केवल एक छुरी रख ली. थोड़ी ही दूर पर गोरों का पहरा मिला. टोकी गयी…. झलकारी ने टोकने के उत्तर में कहा, 'हम तुम्हारे जडैल के पास जाउता है.'More Related News