ज्योतिरादित्य और जितिन के 'Exit' के बाद अब क्या सचिन पायलट....सोशल मीडिया पर उठे सवाल
NDTV India
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने सवाल किया-ज्योतिरादित्य सिंधिया और जितिन प्रसाद के बाद क्या वे अगले नेता होंगे? इसके पीछे कारण भी बताए जा रहे हैं. पिछले साल राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद करने वाले सचिन पायलट से किए गए वादों को कांग्रेस हाईकमान ने अब तक पूरा नहीं किया है.
Jitin Prasada quit the Congress: देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस इस समय लगातार समस्याओं से जूझ रहे है. पार्टी के प्रमुख युवा नेता और राहुल गांधी के एक समय बेहद करीबी माने जाने वाले जितिन प्रसाद बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गए. जितिन के बाद अब कांग्रेस से अब किसकी 'बारी', इसे लेकर चर्चाओं और अटकलों का दौर शुरू हो गया है. जितिन के बीजेपी में जाते ही राजस्थान के कांग्रेस नेता सचिन पायलट का नाम ट्रेंड करने लगा. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने सवाल किया-ज्योतिरादित्य सिंधिया और जितिन प्रसाद के बाद क्या 'वे' अगले नेता होंगे? इसके पीछे कारण भी बताए जा रहे हैं. पिछले साल राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद करने वाले सचिन पायलट से किए गए वादों को कांग्रेस हाईकमान ने अब तक पूरा नहीं किया है.More Related News