ज्यादा लोगों को टीका न लगा हो तो डेल्टा वेरिएंट वाले किसी भी देश का चिंतित होना लाजिमी : US एक्सपर्ट
NDTV India
अमेरिका के कोविड एक्सपर्ट, डॉक्टर फॉसी ने कहा है कि ज्यादा लोगों को टीका न लगा हो तो डेल्टा वेरिएंट वाले किसी भी देश का चिंतित होना लाजिमी है. उन्होंने यह बात NDTV से बातचीत के दौरान कही.
अमेरिका के कोविड एक्सपर्ट, डॉक्टर एंथोनी फॉसी ने कहा है कि ज्यादा लोगों को टीका न लगा हो तो डेल्टा वेरिएंट वाले किसी भी देश का चिंतित होना लाजिमी है. उन्होंने यह बात NDTV से बातचीत के दौरान कही. उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीन के बीच अंतराल बढ़ाने से लोगों के वायरस के वेरिएंट की चपेट में आने की आशंका बढ़ सकती है. डॉ. फॉसी ने अमेरिका में कोरोना वैक्सीन के अंतराल को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में यह बात कही.गौरतलब है कि Pfizer vaccine के लिए यह अंतराल तीन और Moderna के लिए चार सप्ताह है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना वैक्सीन के बीच का अंतराल उस स्थिति में अच्छा है यदि कोई देश वैक्सीन आपूर्ति को लेकर मुश्किल का सामना कर रहा हो. डॉ फॉसी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के मेडिकल सलाहकार भी हैं.More Related News