
ज्वाला गुट्टा ने दी खुशखबरी, मंगेतर विष्णु विशाल से 22 अप्रैल को करेंगी शादी
NDTV India
ज्वाला गुट्टा (Jwala Gutta) अपने मंगेतर विष्णु विशाल (Vishnu Vishal) से 22 अप्रैल को शादी करने वाली हैं. उन्होंने यह खबर सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए अपने फैंस के साथ साझा की है.
भारत की सुप्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा (Jwala Gutta) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करके अपने फैंस को खुशखबरी दी है. उन्होंने पोस्ट करते हुए कहा कि, वह 22 अप्रैल को अपने मंगेतर विष्णु विशाल (Vishnu Vishal) से शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. पोस्ट करते हुए उन्होंने यह भी बताया कि शादी में केवल करीबी लोग ही शामिल होंगे. ज्वाला गुट्टा और विष्णु विशाल (Vishnu Vishal) पिछले कई साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. पिछले साल सितंबर में ज्वाला गुट्टा (Jwala Gutta) और विष्णु विशाल (Vishnu Vishal) ने सगाई की थी. उस वक्त विष्णु ने फैंस को न्यूज देते हुए कहा है कि वह दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं.More Related News