ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को "बकवास" करार दिया
NDTV India
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में सत्तारूढ़ भाजपा के दिग्गज नेताओं की मुलाकातों के कारण पैदा हुई नेतृत्व परिवर्तन (Leadership change in Madhya Pradesh) की अटकलों को ‘‘बकवास’’ करार देते हुए गुरुवार को कहा कि राज्य सरकार का नेतृत्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ही करेंगे.
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में सत्तारूढ़ भाजपा के दिग्गज नेताओं की मुलाकातों के कारण पैदा हुई नेतृत्व परिवर्तन (Leadership change in Madhya Pradesh) की अटकलों को ‘‘बकवास'' करार देते हुए गुरुवार को कहा कि राज्य सरकार का नेतृत्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ही करेंगे. मध्यप्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बारे में प्रतिक्रिया मांगे जाने पर सिंधिया ने यहां संवाददाताओं से कहा, "मध्य प्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान हैं. उनके नेतृत्व में सरकार ने पिछले 16 महीनों में कोरोना वायरस महामारी के बीच इस कठिन परिस्थिति में बेहतरीन प्रदर्शन किया है.'' उन्होंने कहा, ‘‘नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाएं क्यों चल रही हैं, मुझे नहीं मालूम. लेकिन, मैं कोविड-19 से निपटने एवं पार्टी संगठन के विषय पर चर्चा करने के लिए भोपाल गया था और प्रदेश अध्यक्ष (विष्णुदत्त शर्मा), मुख्यमंत्री (शिवराज सिंह चौहान) और कई मंत्रियों के साथ बहुत लंबी एवं अच्छी चर्चा हुई. इसके बाद आज मैं ग्वालियर आया हूं.''More Related News