
ज्योतिरादित्य सिंधिया के मंत्री बनने पर कमलनाथ का पहला रिएक्शन, कही यह बड़ी बात
ABP News
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बधाई दी है. उन्होंने सिंधिया कहा, 'सिंधिया को बीजेपी में सम्मान मिला. अब ये गाड़ी आगे कैसे चलती है देखा जाएगा.'
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बधाई दी है. उन्होंने सिंधिया को मोदी कैबिनेट में जगह मिलने पर कहा, "यह बीजेपी और सिंधिया के बीच का मामला है. वे हमेशा मिलें, खुश रहें. सिंधिया को बीजेपी में सम्मान मिला. अब ये गाड़ी आगे कैसे चलती है देखा जाएगा." हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट का विस्तार किया था, जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी मंत्रिमंडल में जगह दी गई थी. शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ नए राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मुलाकात करने राजभवन पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात की. उन्होंने राज्यपाल को कांग्रेस के नजरिए से प्रदेश की स्थिति से अवगत कराया. कहा कि एससी- एसटी वर्ग के लोग मध्य प्रदेश में सुरक्षित नहीं हैं. उनके साथ न्याय करना चाहिए और दोषियों पर कार्रवाई करनी चाहिए.More Related News