
ज्योतिरादित्य सिंधिया की सुरक्षा में चूक, 14 पुलिसकर्मी निलंबित, जानिए पूरा मामला
ABP News
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की सुरक्षा में एक बार फिर बड़ी चूक सामने आई है. रात को जब वे सड़क मार्ग से दिल्ली से ग्वालियर आ रहे थे तो सुरक्षा दी जानी थी.
ग्वालियर: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया की सुरक्षा में चूक के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने सोमवार को दो जिलों के 14 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. सिंधिया के सुरक्षा में चूक रविवार को उस समय हुई जब वह दिल्ली से ग्वालियर आ रहे थे. राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की सुरक्षा में एक बार फिर बड़ी चूक सामने आई है. रात को जब वे सड़क मार्ग से दिल्ली से ग्वालियर आ रहे थे तो सुरक्षा दी जानी थी, सुरक्षा दी भी गई लेकिन पायलट और फॉलो वाहन किसी दूसरी गाड़ी को सुरक्षा देते रहे और सिंधिया कई किलोमीटर तक बिना सुरक्षा के अकेले आगे चलते रहे. मामला उजागर होने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने 14 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया. इनमें 9 मुरैना के और 5 ग्वालियर जिले के पुलिस पुलिसकर्मी शामिल हैं.More Related News