
ज्योतिका ने इंस्टाग्राम पर किया डेब्यू, तो सिंघम बोले- मेरी बीवी सबसे मजबूत...
NDTV India
ज्योतिका (Jyotika) ने तिरंगे के साथ अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है और लिखा है, हैलो, पहली बार सोशल मीडिया पर! मेरी लॉकडाउन डायरीज से शेयर करने के लिए ढेर सारी पॉजिटिविटी है.
सिंघम (Singham) साउथ की सुपरहिट फिल्म है और इसका बॉलीवुड वर्जन भी दर्शकों के दिलों में भी छा गया था. हिंदी सिंघम में अजय देवगन ने लीड किरदार निभाया था जबकि साउथ के वर्जन में सुपरस्टार सूर्या (Suriya) ने दर्शकों का दिल जीता था. अब सिंघम सूर्या का एक कमेंट बहुत पॉपुलर हो रहा है. ज्योतिका (Jyotika) जो साउथ की सुपरस्टार हैं और सूर्या की पत्नी हैं, उनका इंस्टाग्राम डेब्यू हो गया है. ज्योतिका ने अपनी एक बहुत ही शानदार फोटो शेयर की है जिस पर फैन्स के साथ उनके पति ने भी मजेदार कमेंट किया है.More Related News