![ज्यादा और कम शुगर वाले फलों की करें पहचान, इन लोगों के आएंगे काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/17/201809551cfd881c8420ff20a905fa45_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
ज्यादा और कम शुगर वाले फलों की करें पहचान, इन लोगों के आएंगे काम
ABP News
भले ही फल का शुगर चिंता का विषय नहीं है लेकिन ये अभी भी आपके दैनिक कैलोरी सेवन में गिना जाता है. डायबिटीज रोगी और वजन कम करनेवालों के लिए कुछ ऐसे फलों के नाम बताए जा रहे हैं जो शुगर में ज्यादा हैं.
फल ऊर्जा, पोषक तत्व, पानी, विटामिन्स, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स के शानदार स्रोत होते हैं. फल में प्राकृतिक शुगर पाया जाता है, जिसके बारे में चिंता की जरूरत नहीं. ये प्राकृतिक शुगर शरीर के लिए नुकसानदेह नहीं है. हालांकि, भले ही फल का शुगर चिंता का विषय नहीं है, लेकिन ये अभी भी आपके दैनिक कैलोरी सेवन में गिना जाता है. ब्लड शुगर काबू करनेवालों को जरूर जानना चाहिए किस फल में शुगर की ज्यादा मात्रा है. डायबिटीज रोगी और वजन कम करनेवालों के लिए कुछ ऐसे फलों के नाम बताए जा रहे हैं, जिसमें अधिक शुगर पाया जाता है और इसलिए उनका सेवन कम मात्रा में किया जाना चाहिए. अधिक शुगर वाले फलMore Related News