
ज्ञानवापी मस्जिद ने काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरडोर के लिए दी ज़मीन: प्रेस रिव्यू
BBC
मस्जिद के अधिकारियों ने बताया कि मस्जिद समिति ने जो ज़मीन दी है वह पहले प्रशासन को पुलिस कंट्रोल रूम बनाने के लिए स्थायी पट्टे पर दी गई थी. आज के अख़बारों की प्रमुख ख़बरें.
वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद का संचालन करने वाली समिति ने मस्जिद परिसर के बाहर की ज़मीन का एक टुकड़ा काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट को दे दिया है. इसके बदले समिति को पास का ही एक दूसरा प्लॉट दिया गया है. मस्जिद के अधिकारियों ने बताया कि मस्जिद समिति ने जो ज़मीन दी है वह पहले प्रशासन को पुलिस कंट्रोल रूम बनाने के लिए स्थायी पट्टे पर दी गई थी. मस्जिद के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रस्ट ने कुछ साल पहले कॉरिडोर प्रोजेक्ट के लिए इसकी मांग की थी. मस्जिद समिति ने जो भूखंड दिया है वो मस्जिद परिसर से लगभग 15 मीटर की दूरी पर ही है. इसके बदले ज़मीन का जो टुकड़ा समिति को दिया गया है वो इसके मूल्य के बराबर ही है लेकिन आकार में अंतर है. मस्जिद समिति ने 1700 स्क्वेयर फ़ीट की ज़मीन दी है और इसके बदले उन्हें 1,000 स्क्वेयर फ़ीट की ज़मीन दी गई है.More Related News