![ज्ञानवापी मस्जिद को मंदिर बताने की कोशिश, गूगल ने दिया जवाब](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/6518/production/_124908852_2020f929-8247-4e62-89fe-c7331ee4ea8e.jpg)
ज्ञानवापी मस्जिद को मंदिर बताने की कोशिश, गूगल ने दिया जवाब
BBC
गूगल मैप पर जाकर लोगों से ज्ञानवापी मस्जिद का नाम बदलकर ज्ञानवापी मंदिर करने के लिए ऑनलाइन अभियान चलाया जा रहा है
कहीं जाना हो और रास्ता मालूम ना हो तो हम अकसर गूगल मैप का इस्तेमाल करते हैं. जगह का नाम डालते ही गूगल मैप उस जगह को नेविगेट करता है और वहां तक पहुंचने के लिए रास्ता बताता है.
लेकिन अब कुछ लोग गूगल मैप पर ज्ञानवापी मस्जिद का नाम और स्टेटस बदलने की कोशिश कर रहे हैं. ऑनलाइन संयुक्त रूप से लोग इसकी जगह ज्ञानवापी मंदिर करने की कोशिश कर रहे हैं.
कई दिनों से बीबीसी की डिसइनफॉरमेशन यूनिट के सेराज अली इस कोशिश पर नज़र रख रहे हैं.
ये कोशिश व्हाट्सएप पर एक मैसेज के ज़रिए शुरू हुई. इस मैसेज को कई ग्रुप्स और सोशल मीडिया पर तेज़ी से शेयर किया गया है.
इस मैसेज में लोगों से अपील की गई है कि वे गूगल मैप खोलकर उसमें ज्ञानवापी मस्जिद को सर्च करें. और जब ज्ञानवापी मस्जिद दिखाई दे तो उसके नीचे बदलने के सुझाव पर जाकर क्लिक करें और उसकी जगह ज्ञानवापी मंदिर का सुझाव लिखें.