ज्ञानवापी: कौन हैं अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जो शिवलिंग पर जल चढ़ाने पर अड़े
AajTak
जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के शिष्य अविमुक्तेश्वरानंद पहले भी कई मामलों को लेकर चर्चा में रह चुके हैं. हाल ही में मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में श्रीराम मंदिर में साईं की मूर्ति देखकर वे भड़क गए थे. मंदिर से साईं की मूर्ति हटाए जाने के बाद उन्होंने मंदिर में प्रवेश की बात कही थी.
वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में कथित तौर पर शिवलिंग मिलने के बाद स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद वहां पूजा करने को अड़ गए हैं. शनिवार को ज्ञानवापी जाने से पहले अविमुक्तेश्वरानंद के मठ को वाराणसी पुलिस ने घेर लिया था और उन्हें नजरबंद कर दिया था. इसके बाद अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि पूजा उनका अधिकार है और जबतक वे ज्ञानवापी में पूजा नहीं कर लेते, भोजन नहीं ग्रहण करेंगे. इसके बाद वे मठ के दरवाजे पर ही अनशन पर बैठ गए.
बता दें कि ज्ञानवापी से पहले हाल ही में अविमुक्तेश्वरानंद चर्चा में रहे थे. हाल ही में मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में श्रीराम मंदिर में दर्शन के लिए अविमुक्तेश्वरानंद पहुंचे थे. इस दौरान मंदिर की दीवार पर साईं बाबा की मूर्ति देखकर वे भड़क गए थे. उन्होंने कहा था कि श्रीराम के मंदिर में साईं का क्या काम.
उन्होंने कहा था कि आपको साईं की पूजा करनी है तो फिर राम और कृष्ण की क्या जरूरत है. इस दौरान दर्शन के लिए बुलाने वाले एक शिष्य को उन्होंने फटकार भी लगाई थी और कहा था कि क्या अब हम साईं के दर्शन करेंगे. उन्होंने ये भी कहा था कि जबतक मंदिर से साईं की प्रतिमा नहीं हटाई जाएगी, मैं मंदिर में प्रवेश नहीं करूंगा. इसके बाद साईं की प्रतिमा को हटा दिया गया था.
कौन हैं स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में जन्मे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के शिष्य हैं. अविमुक्तेश्वरानंद का मूलनाम उमाशंकर है. प्रतापगढ़ में प्राथमिक शिक्षा के बाद वे गुजरात चले गए थे. गुजरात में उन्होंने संस्कृत की शिक्षा भी ली थी. पढ़ाई के बाद अविमुक्तेश्वरा नंद को शारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य का सान्निध्य और आशीर्वाद प्राप्त हुआ.
जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के शिष्य अविमुक्तेश्वरानंद ने वाराणसी में मंदिर तोड़े जाने का विरोध किया था. इसके अलावा उन्होंने छत्तीसगढ़ के कवर्धा में सनातन धर्म के ध्वज को हटाने के विरोध में हजारों लोगों के साथ रैली निकालकर ध्वज को स्थापित भी किया था.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.