जौनपुर में संक्रमित मीट खाने के बाद दो मासूम समेत चार की मौत, कई बीमार, मेडिकल टीम मौके पर
ABP News
जौनपुर के बरसठी थाने में आने वाले सिरौली गांव में संक्रमित मीट की दावत करने के बाद चार लोगों की मौत हो गई. इनमें से दो बच्चे हैं. फिलहाल गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम कैंप कर रही है.
Four Died in Jaunpur due to Food Poisoning: जौनपुर के बरसठी थाना अंतर्गत सिरौली रनापुर में हुई एक दावत से ऐसी फूड प्वाइज़निंग हुई कि, एक-एक कर 6 दिनों में 2 मासूम बच्चों समेत 4 लोगों की मौत हो गई. अब भी कई लोग बीमार हैं. चार-चार मौत के बाद परिवारों में कोहराम मचा है. बुधवार को चौथी मौत के बाद गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे. पूरे गांव में छिड़काव, दवा का वितरण कराया गया. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम को वहीं कैम्प करा दिया गया है. मीट खाने के बाद तबीयत बिगड़ीMore Related News