!['जो हश्र होना चाहिए था वह हो गया, ईश्वर ने हमारी सुन ली', अतीक और अशरफ की हत्या पर गनर संदीप निषाद का परिवार](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202304/murderer_0-sixteen_nine.jpg)
'जो हश्र होना चाहिए था वह हो गया, ईश्वर ने हमारी सुन ली', अतीक और अशरफ की हत्या पर गनर संदीप निषाद का परिवार
AajTak
Atiq and Ashraf murder: अतीक और अशरफ की हत्या के बाद से पूरे यूपी में अलर्ट है. हर जिले में पुलिस अलर्ट मोड पर है. हत्याकांड के तीनों आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. उनकी पुरानी क्राइम हिस्ट्री भी मिली है. एक पर पहले से ही हत्या का मामला दर्ज है.
उमेश पाल हत्याकांड में शहीद हुए गनर संदीप निषाद के परिजनों को जब अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या की जानकारी लगी तो उन लोगों की प्रतिक्रिया हैरत भरी रही. संदीप के भाई ने कहा कि उन लोगों ने कईयों के घर उजाड़े, मां-बहनों की मांग उजाड़ी, जमीनों पर कब्जा किया. ऐसा करने वाले लोगों का यही परिणाम होना चाहिए.
परिजनों ने यह भी कहा कि जैसे हम लोग संदीप का गम मना रहे हैं वैसे ही आज अतीक के परिवार को भी पता चला कि मौत का गम क्या होता है. वहीं, अतीक और अशरफ के हत्यारों को लेकर परिजनों ने कहा कि हो सकता है कि इनके माता-पिता या भाई-बहन की हत्या अतीक और उनके गुर्गों ने की हो, जिसका उन्होंने बदला लिया है. पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है जो भी खुलासा होगा वह देखा जाएगा, लेकिन ईश्वर ने हम लोगों की सुन ली और जो हश्र होना चाहिए था आज वह हो गया है.
अपराधियों का है क्रिमिनल बैकग्राउंड
प्रयागराज में अतीक अहमद और अशरफ की हत्या करने वाले तीनों अपराधियों का क्रिमिनल बैकग्राउंड है. ये तीनों आरोपी यूपी के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं. अतीक हत्याकांड में शामिल सनी हमीरपुर, अरुण उर्फ कालिया कासगंज और लवलेश तिवारी बांदा जिले का रहने वाला है.
सनी सिंह के खिलाफ 15 केस
दर्ज सनी सिंह हमीरपुर जिले के कुरारा कस्बे का रहने वाला है. वो कुरारा पुलिस थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जिसकी हिस्ट्रीशीट नंबर 281A है. उसके खिलाफ करीब 15 केस दर्ज हैं. उसके भाई पिंटू ने बताया कि वो बीते 10 साल से अपने घर नहीं आया है. सनी के पिता जगत सिंह और मां की मौत हो चुकी है.
![](/newspic/picid-1269750-20250217052745.jpg)
अमेरिका से अवैध प्रवासियों का तीसरा जत्था रविवार शाम अमृतसर पहुंचा. ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से अबतक कुल 332 लोग अमेरिका से भारत डिपोर्ट किए जा चुके हैं. 'ड्रीम अमेरिका' की कई खबरें सोशल मीडिया पर तैर रही हैं. लोग लाखों रुपये खर्च करके अवैध तरीके से अमेरिका पहुंचे थे. लेकिन अब उन्हें वापस भेजा जा रहा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250217040855.jpg)
दिल्ली में सोमवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. कई सेकंड तक धरती डोलती रही. लोग दशहत में अपने घरों से बाहर निकल गए. ष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Centre For Seismology) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई. मगर इस भूकंप का केंद्र कहां था? जानने के लिए देखें वीडियो.
![](/newspic/picid-1269750-20250217022844.jpg)
दिल्ली में सोमवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. कई सेकंड तक धरती डोलती रही. लोग दशहत में अपने घरों से बाहर निकल गए. ष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Centre For Seismology) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई. मगर इस भूकंप का केंद्र कहां था? जानने के लिए देखें वीडियो.