'जो मेरी नहीं हो सकी, वो किसी और की नहीं हो सकती...', पत्नी का मर्डर कर थाने पहुंचा पति, तलाक के बावजूद कर रहा था परेशान
AajTak
Crime News: मध्य प्रदेश की रोशनी का निकाह 8 साल पहले महाराष्ट्र के मलकापुर निवासी सलीम के साथ हुआ था. लेकिन पति की मारपीट से तंग आकर रोशनी ने एक साल पहले तलाक ले लिया और खरगोन आकर रहने लगी. रोशनी अपने बेटे के साथ रह रही थी. वो शादियों में कैटरिंग का काम अपना और बच्चे का लालन-पालन कर रही थी.
मध्य प्रदेश के खरगोन में बेरहम पति अपनी पत्नी की हत्या कर थाने पहुंच गया. पुलिस से कहने लगा कि जो मेरी नहीं हो सकी वो किसी और की नहीं हो सकती. दुपट्टे से गला घोंटकर 26 साल की तलाकशुदा पत्नी की जान ले ली. तलाक के बाद भी पति ने महाराष्ट्र से खरगोन आकर पत्नी की हत्या कर दी. खरगोन कोतवाली इलाके के काजीपुरा में रहने वाली रोशनी (26 साल) की शादी 8 साल पहले महाराष्ट्र के मलकापुर निवासी सलीम के साथ हुई थी. शादी के बाद उनका बेटा (5 साल) भी था लेकिन पति की मारपीट से तंग आकर रोशनी ने एक साल पहले तलाक ले लिया और खरगोन में आकर रहने लगी. रोशनी काजीपुरा में अपने बेटे के साथ रह रही थी. वो शादियों में कैटरिंग का काम अपना और बेटे का लालन-पालन कर रही थी.
तलाक के बाद भी सलीम को पत्नी रोशनी का अच्छे से रहना नागवार गुजरा. उसने रोशनी को अपने साथ रहने के लिए कई बार संपर्क किया लेकिन रोशनी मारपीट और आए दिन विवाद के माहौल में दोबारा नहीं जाना चाहते थी. यह बात सलीम को हजम नहीं हुई और उसने बीती रात तलाकशुदा पत्नी के घर पहुंच कर दुपट्टे से गला घोट कर हत्या कर दी और हत्या करने के बाद सीधे कोतवाली पहुंच गया.
आरोपी ने पुलिस को बताया उसने अपनी तलाकशुदा पत्नी रोशनी की हत्या कर दी है. ये सुनकर पुलिस वाले भी दंग रह गए. उन्होंने तत्काल तस्दीक के लिए एक पुलिस जवान भेजा. काजीपुरा में जब रोशनी के घर पहुंचे तो बात सच निकली.
मृतका की मां बोली- 26 जनवरी को भी चाकू मारा था
मृतका की मां अफसाना का कहना है, ''मेरी बेटी को फांसी लगाकर उसका पति सलीम भाग गया. कारण नहीं पता चला. पता नहीं कैसे महाराष्ट्र से यहां आ गया और मार कर चला गया? पहले भी विवाद होते थे. 26 जनवरी को भी चाकू मार कर गया था. तलाक होने के बाद भी आता था और बोलता था कि मेरी नहीं हो सकी तो किसी और की भी नहीं हो सकती. तलाक होने के बावजूद पत्नी को कर रहा था.'' देखें Video:-
इनका कहना
महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मंथन चल रहा है. वहीं दूसरी ओर परिणाम को लेकर विपक्षी दलों का हमला थम नहीं रहा. कांग्रेस, शिवसेना, उद्धव गुट और एनसीपी शरद पवार गुट इन परिणाम को अविश्वसनीय बता रहे हैं. संजय राउत ने पूर्व CJI चंद्रचूड़ को चुनावी परिणाम के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया. देखें VIDEO
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका, ब्रिटेन और नैटो देशों को परमाणु बम का इस्तेमाल करने की चेतावनी दी है. यूक्रेन युद्ध में रूस ने पहली बार मध्यम दूरी की सुपर हाइपर सुपरसोनिक मिसाइल का प्रयोग किया. पुतिन का दावा है कि दुनिया का कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम इस मिसाइल को नहीं रोक सकता. देखें VIDEO
महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों के बाद असली शिवसेना और एनसीपी के विवाद का समाधान होने की उम्मीद है. बाल ठाकरे की शिवसेना और बीजेपी की साझेदारी के बावजूद, उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी को मजबूती से जीत नहीं दिला सके. उनके राजनीतिक भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उद्धव और शरद पवार के साथ कांग्रेस की सीटें जोड़ने पर भी शिंदे की शिवसेना आगे है. यह चुनाव नतीजे महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बना सकते हैं.