जो बाइडेन ने शालिना डी कुमार को बनाया फेडरल जज, बेहतरीन काम के लिए मिल चुके हैं कई अवॉर्ड्स
ABP News
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारतीय मूल की शालिना डी कुमार को मिशिगन का फेडरल जज नामित किया है. न्यायाधीश (Judge) के पद पर रहते हुए शालिना ने अच्छा अनुभव हासिल किया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के जजों की फेहरिस्त में एक और भारतीय जज का नाम शामिल हो गया है. राष्ट्रपति ने शालिना डी कुमार को (Shalina D Kumar) मिशिगन का फेडरल जज नामित किया है. शालिना मिशिगन का फेडरल जज बनने वाली न सिर्फ पहली भारतीय हैं बल्कि वह पहली एशियाई हैं जो इस पद तक पहुंची हैं. व्हाइट हाउस (White House) ने जानकारी दी कि शालिना को सिविल और क्रिमिनल दोनों तरह के मामलों की अच्छी जानकारी है. शालिना डी कुमार 2007 से ईस्टर्न डिस्ट्रिक्ट ऑफ मिशिगन में ऑकलैंड काउंटी सिक्स्थ सर्किट कोर्ट में सेवा दे रही है. उन्हें 2018 में मिशिगन सुप्रीम कोर्ट ने इसी कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया था.More Related News