
जो बाइडेन और व्लादिमीर पुतिन ने मिलाया हाथ, जिनेवा समिट शुरू : न्यूज एजेंसी AFP
NDTV India
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के सत्ता संभालने के बाद उनके रूस के प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन के साथ रिश्ते बिगड़ गए थे, जबकि डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी प्रेसिडेंट रहने के दौरान दोनों पक्षों में बेहद प्रगाढ़ संबंध थे
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) और और रूस के प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) ने जिनेवा समिट (Geneva summit) की शुरुआत में एक दूसरे से हाथ मिलाया और गर्मजोशी दिखाई. अमेरिका में सत्ता परिवर्तन के बाद बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद दोनों नेताओं में जुबानी जंग देखने को मिली थी. यह कड़वाहट बाइडेन के एक इंटरव्यू में उस बयान के बाद शुरू हुई थी, जिसमें उन्होंने रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नेवेलनी को जहर देने के मामले में कहा था कि वो रूसी राष्ट्रपति को हत्यारा मानने से इनकार नहीं करते. इस पर पुतिन ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि जो जैसा होता है, उसे वैसा ही दिखता है. दुनिया में परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने वाला एकमात्र देश अमेरिका ही है.More Related News