जो बाइडन पर भड़के किम जोंग उन, अमेरिका को दी चेतावनी
BBC
उत्तर कोरिया ने अमेरिका को चेतावनी दी है कि उसे एक बहुत "गंभीर हालात" का सामना करना पड़ेगा क्योंकि राष्ट्रपति जो बाइडन ने "बहुत बड़ी ग़लती" कर दी है.
उत्तर कोरिया ने अमेरिका को चेतावनी दी है कि उसे एक बहुत "गंभीर हालात" का सामना करना पड़ेगा क्योंकि राष्ट्रपति जो बाइडन ने "बहुत बड़ी ग़लती" कर दी है. ये बयान ऐसे समय आया है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति उत्तर कोरिया और उसके परमाणु कार्यक्रम के बारे में अपनी रणनीति घोषित करने वाला है. उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी किए एक बयान में कहा गया है कि बाडइन ने अपने हाल के भाषण में उत्तर कोरिया को सुरक्षा के लिए एक बड़ा ख़तरा बताकर जता दिया है कि बाइडन भी आने वाले वक़्त में 'शत्रुतापूर्ण नीतियाँ' ही अपनाएँगे. स्टोरीः टीम बीबीसी आवाज़ः विशाल शुक्ला वीडियो एडिटः देबलिन रॉयMore Related News