जो बाइडन ने व्लादिमीर पुतिन को कहा ‘‘युद्ध अपराधी’’, रूस ने लौटकर दिया ये जवाब
ABP News
यूक्रेन पर रूस के हमले से आम नागरिकों पर हुए विनाशकारी असर के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन को ‘‘एक युद्ध अपराधी’’ बताया.
यूक्रेन पर रूस के हमले से आम नागरिकों पर हुए विनाशकारी असर के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन को ‘‘एक युद्ध अपराधी’’ बताया. उनके इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रूस ने इसे किसी राष्ट्राध्यक्ष का "अक्षम्य बयानबाजी" करार दिया. बाइडन ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वह (पुतिन) एक युद्ध अपराधी हैं.’’ इसके बाद व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि राष्ट्रपति की टिप्पणियां ही पर्याप्त हैं. वह दिल से बात कर रहे थे और हमने टेलीविजन पर एक अन्य देश में हमले के जरिए एक नृशंस तानाशाह की जिन बर्बर कार्रवाइयों को देखा, वह उसके आधार पर बोल रहे थे.’’
मास्को स्थित रूसी सरकार के मुख्यालय क्रेमलिन ने बाइडन की "युद्ध अपराधी" संबंधी टिप्पणी को "अक्षम्य बयानबाजी" बताया. रूस की सरकारी समाचार एजेंसी तास के अनुसार क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा, "हम ऐसे किसी राष्ट्राध्यक्ष की इस तरह की बयानबाजी को अस्वीकार्य और अक्षम्य मानते हैं, जिनके बमों ने दुनिया भर में हजारों लोगों की जान ली है."